Previous slide
Next slide

माननीय मुख्यमंत्री, राजस्थान, श्री भजनलाल शर्मा का परिचय वृत्त

राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा सांस्कृतिक राष्ट्रवाद और एकात्म मानवदर्शन में निहित मूल्यों से प्रेरित जनसेवा की सोच से ओत-प्रोत व्यक्तित्व हैं । राजस्थान के भरतपुर जिले की नदबई तहसील के गांव अटारी में 15 दिसम्बर, 1966 को कृषक पृष्ठभूमि के ग्रामीण परिवार में पिता श्री किशन स्वरूप शर्मा एवं माता श्रीमती गोमती देवी के यहां उनका जन्म हुआ । परिवार में पत्नी श्रीमती गीता शर्मा एवं दो पुत्र हैं।


शिक्षा
श्री शर्मा ने राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर से 1993 में राजनीति शास्त्र में स्नातकोत्तर उपाधि प्राप्त की । कला संकाय में
-नातक की शिक्षा 1989 में राजस्थान
विश्वविद्यालय, जयपुर से सम्बद्ध एम.एस. जे. कॉलेज, भरतपुर से प्राप्त की। विद्यालयी स्तर की शिक्षा नदबई तहसील के राजकीय विद्यालयों से ग्रहण की।


संसदीय पद एवं विधायी दायित्व
श्री शर्मा ने 15 दिसम्बर, 2023 को राजस्थान के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। वे 4 दिसम्बर, 2023 को भारतीय जनता पार्टी की ओर से 16वीं राजस्थान विधानसभा के सदस्य निर्वाचित हुए। विधानसभा सदस्य के तौर पर उनका यह पहला कार्यकाल है। श्री शर्मा वर्ष 2000 से 2005 तक ग्राम पंचायत अटारी के सरपंच तथा 2010 से 2015 तक पंचायत समिति अटारी बछामदी के सदस्य भी रहे हैं ।

राजनीतिक एवं सार्वजनिक जीवन
श्री शर्मा ने बीते दो दशकों के दौरान भारतीय जनता पार्टी में प्रदेश स्तर तक विभिन्न दायित्वों का निर्वहन किया है। वे वर्ष 2016 से 2023 तक भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री, 2014 से 2016 तक प्रदेश उपाध्यक्ष एवं 2009 से 2014 तक भाजपा जिला भरतपुर के जिलाध्यक्ष के पद पर रहे। इससे पूर्व वे भाजपा जिला भरतपुर के जिला मंत्री एवं जिला महामंत्री भी रहे हैं। वे भारतीय जनता युवा मोर्चा के तीन बार जिलाध्यक्ष रहने के अलावा जिला मंत्री एवं नदबई भाजयुमो मण्डल अध्यक्ष भी रहे हैं
श्री शर्मा महाविद्यालय के दिनों से ही छात्र राजनीति में सक्रिय रहे। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् से भी उनका जुड़ाव रहा। भाजयुमो में कार्य करते हुए श्रीराम जन्मभूमि आंदोलन का हिस्सा बने। सरपंच से शुरू हुआ राजनीतिक सफर शनैः-शनैः चलता रहा। वर्तमान में राजस्थान के मुख्यमंत्री के तौर पर प्रदेश की सेवा कर रहे हैं।

शीर्ष राजनीतिक समीक्षाएँ

प्रेस विज्ञप्ति

सामाजिक मीडिया

घोषणाएं